बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गाबास रामसरा में दो भाइयों की दुकानें खाली करवाने के लिए गत 2 नवम्बर को हमला किया गया। पीड़ित ने जरिए इस्तगासा शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। रामसरा निवासी मनीराम स्वामी ने इसी गांव के मदनदास व उसके भाई बजरंगदास, उनके पिता रामुदास के खिलाफ दर्ज के करवाए मामले में पुलिस को बताया कि उसने और उसके भाई ने ओमदास स्वामी के साथ लिखित समझौते के बाद गत 2021 में दुकानों का निर्माण करवाया था। लेकिन आरोपियों ने दुकानें खाली करवाने व खुद का कब्जा करने के लिए गत 2 नवम्बर 2022 को उनकी दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने चाकू से वार भी किया और करीब 80 हजार का नुकसान कर दिया। तब आरोपियों के बाबा ने राजीनामा करवा दिया। लेकिन आरोपी नहीं माने तथा लगातार उसे जान से मारने की धमकियां देते रहें है। गत 14 दिसम्बर को उसकी व उसके भाई की दुकानों में फिर से हमला कर तोड़फोड़ कर दी। दुबारा हमले में आरोपियों ने 15 हजार का नुकसान कर दिया। आरोपी अभी भी लगातार हमले की फिराक में घूम रहे हैं और इसलिए उसने मुकदमा करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच हेडकांस्टेबल भगवानाराम को सौंपी गई है।