बीकानेर । हत्या के प्रयास के मामले में तीन महीने से वांछित आरोपी को नोखा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मामूली कहासुनी होने पर एक-दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला किया था व दोनों पक्षों द्वारा नोखा पुलिस थाना में दर्ज करवाए थे, क्रॉस मुकदमे में पूर्व में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि प्रकरण की घटना के बाद से ही आरोपी सोमलसर निवासी देवाराम जाट गिरफ्तारी के डर से फरार था। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी देवाराम ट्रकों में चला गया तथा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर फरारी काटी। बुधवार को आरोपी देवाराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी देवाराम से मामले की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई सुरेशसिंह, राजूराम, कानि कृष्ण कुमार, सत्यनारायण शामिल रहे।
दर्ज हुए थे क्रॉस मामले
6 अक्टूबर 2022 को जोरावरपुरा निवासी लालचंद जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि रायसर फाटक के पास से गुजर रहा था। इतने में जोरावरपुरा के ही शंकरलाल, रेवंतराम ने गाली निकाली, तो वो गाडी के पास गया। जहां पूरखाराम, रेवंतराम, शंकरलाल, देवाराम थौरी व 5-7 अन्य लोगों ने घेर कर मारपीट की व गाड़ी से टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किया।
दूसरी ओर, जोरावरपुरा निवासी शंकरलाल ने भी 5 अक्टूबर 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया था कि रायसर फाटक के पास मेरी गाड़ी इनोवा के आगे लालचंद ने अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और गाड़ी के पास आकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। तब उसने भाई रेवंतराम व पापाजी पुरखाराम को फोन कर बुलाया, तो उसके बाद लालाराम जाट, ओमप्रकाश जाट, मुराद व 4-5 अन्य व्यक्ति कैंपर गाड़ी लेकर आए और हम तीनों के साथ लाठी, बर्छा, कुल्हाड़ी व सरियों से मारपीट की और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की थी।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि प्रकरण की घटना के बाद से ही आरोपी सोमलसर निवासी देवाराम जाट गिरफ्तारी के डर से फरार था। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी देवाराम ट्रकों में चला गया तथा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर फरारी काटी। बुधवार को आरोपी देवाराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी देवाराम से मामले की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई सुरेशसिंह, राजूराम, कानि कृष्ण कुमार, सत्यनारायण शामिल रहे।
दर्ज हुए थे क्रॉस मामले
6 अक्टूबर 2022 को जोरावरपुरा निवासी लालचंद जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि रायसर फाटक के पास से गुजर रहा था। इतने में जोरावरपुरा के ही शंकरलाल, रेवंतराम ने गाली निकाली, तो वो गाडी के पास गया। जहां पूरखाराम, रेवंतराम, शंकरलाल, देवाराम थौरी व 5-7 अन्य लोगों ने घेर कर मारपीट की व गाड़ी से टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किया।
दूसरी ओर, जोरावरपुरा निवासी शंकरलाल ने भी 5 अक्टूबर 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया था कि रायसर फाटक के पास मेरी गाड़ी इनोवा के आगे लालचंद ने अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और गाड़ी के पास आकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। तब उसने भाई रेवंतराम व पापाजी पुरखाराम को फोन कर बुलाया, तो उसके बाद लालाराम जाट, ओमप्रकाश जाट, मुराद व 4-5 अन्य व्यक्ति कैंपर गाड़ी लेकर आए और हम तीनों के साथ लाठी, बर्छा, कुल्हाड़ी व सरियों से मारपीट की और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की थी।