


मेष : अपनी दिनचर्या में कुछ नयापन लाने के लिए रचनात्मक गतिविधियों में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी, तथा अपने व्यक्तित्व में भी निखार लाने का भी प्रयास होगा। प्रभावशाली लोगों का सानिध्य मिलेगा और कई तरह की जानकारियां भी हासिल होगी।
वृष : बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के आशीर्वाद व अनुभव से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। और उन पर अमल करना आपके व्यक्तित्व को भी और अधिक निखारेगा। इस समय किसी पॉलिसी आदि में निवेश करना फायदेमंद साबित होगा।
- Advertisement -
मिथुन : मित्रों अथवा सहयोगियों के साथ फोन पर ही कोई महत्वपूर्ण वार्तालाप होगी जिससे आपको अपनी किसी प्रॉब्लम का समाधान भी मिलेगा। जमीन-जायदाद संबंधी कोई रुका हुआ मसला भी हल हो सकता है। आलस छोडक़र चुस्त-दुरुस्त बने रहे।
कर्क : कुछ समस्याएं आएंगी लेकिन उचित मार्गदर्शन मिलने से समस्या सुलझ जाएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई या अनुसंधान संबंधी कामों में उचित नतीजे हासिल होंगे। घर में संबंधियों का आगमन होगा या आवभगत में सुखद समय बीतेगा।
सिंह : कई तरह की गतिविधियों में आपकी उपस्थिति रहेगी। आपकी तरक्की के लिए कोई द्वार खुल रहा है, सिर्फ अत्यधिक मेहनत की जरूरत है। विद्यार्थियों को भी आशा के अनुरूप परिणाम मिलने से सुकून और खुशी मिलेगी।
कन्या :कुछ दिक्कतें और परेशानियां बनी रहेगी, परंतु समय रहते उन पर ध्यान देने से सफलता भी मिलेगी। लक्ष्य प्राप्ति में भाइयों का बखूबी सहयोग प्राप्त होगा। खेलकूद जैसी गतिविधियों से जुड़े विद्यार्थियों के लिए कुछ संभावनाएं आ सकती हैं।

तुला : दिन की शुरुआत सुखद होगी तथा पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से भी राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के पूरे योग बने हुए है। उधार दिया हुआ पैसा मिल सकता है।
वृश्चिक : घर के रखरखाव अथवा सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। शॉपिंग आदि में भी मधुर समय व्यतीत होगा। युवाओं को अपनी मेहनत के अनुरूप किसी कार्य में बेहतरीन उपलब्धि हासिल होने वाली है। जो कि उनके करियर के लिए बहुत ही उचित रहेगी।
धनु : व्यक्तिगत कार्य यथा समय संपन्न होते जाएंगे। परंतु दिन के दूसरे पक्ष में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, परंतु आप अपने आत्म विश्वास और योग्यता द्वारा उनका समाधान आसानी से ढूंढ लेंगे। किसी मनोरंजक स्थान पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा।
मकर : सोसाइटी अथवा सामाजिक गतिविधियों में दिन का कुछ समय व्यतीत होगा और और आपसी मेल मिलाप से संपर्क बढ़ेंगे तथा कई जानकारियां भी मिलेगी। कोई धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है।
कुंभ: आज कई तरह की गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखेंगे और आपको अपनी मेहनत और योग्यता के अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। किसी सामाजिक धार्मिक आयोजन का भी दायित्व आप पर रहेगा, आपका मान-सम्मान और रुतबा बना रहेगा।
मीन : ग्रह स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। रुके हुए कार्यों को गति देने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल रहेंगे। किसी नजदीकी संबंधी की मदद से आपकी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सफलता भी मिलेगी।