


मेष : कोई भी उपलब्धि या मौका आने पर ज्यादा सोच-विचार न करें और तुरंत हासिल करें। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी और आप अपने अंदर एक अद्भुत उत्साह व ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
वृष: कोई रुकी हुई पेमेंट आदि मिल जाने से व्यवस्था बेहतरीन हो जाएगी। घर से संबंधित किसी खास उपकरण की खरीदारी भी होगी। युवा वर्ग अपने काम के नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। और अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम भी हासिल करेंगे।
- Advertisement -
मिथुन : रोजमर्रा की दिनचर्या को व्यवस्थित करने के लिए कुछ नियम बनाएंगे और अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार दिन व्यतीत होगा। घर में नजदीकी संबंधों का आगमन होगा। किसी खास मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श भी होगा।
कर्क : सुखद स्थिति बनी हुई है। पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। आत्मविश्वास और मनोबल के सारे आप कोई नई उपलब्धि प्राप्त करेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व से आपकी मुलाकात से आपकी उम्मीदें पूरी होंगी।
सिंह : प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ कार्य आज हल हो सकता है। मित्रों तथा प्रियजनों के साथ नव वर्ष के उपलक्ष्य में कुछ गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेंगे। विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।
कन्या : दैनिक कार्य व्यवस्थित रूप से चलते रहेंगे। जिस वजह से आप अन्य गतिविधियों पर भी अपना ध्यान दे पाएंगे। किसी प्रेरक व्यक्ति से मुलाकात होगी। और महत्वपूर्ण तथा ज्ञानवर्धक जानकारियां भी मिलेगी। निवेश संबंधी योजनाओं पर भी विचार होगा।

तुला : आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से परिवार व रिश्तेदारों के बीच आपकी अच्छी छवि बन रही है। अपनी फिटनेस में भी आप समय देंगे। युवा वर्ग अपने योजनाओं को कार्य रूप देने का प्रयास करेंगे।
वृश्चिक : आज ग्रह स्थिति बहुत ही उत्तम बनी हुई है। आप जो काम सोचेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा परिवारजनों के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में सुखद समय व्यतीत होगा।
धनु : सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधी कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा। दूसरों की नजर में आपकी छवि और अधिक सुधरेगी और आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी। अगर लोन वगैरह के लिए अप्लाई किया हुआ है, तो आज बात बन सकती है।
मकर: अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है। भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। इस समय कोई भी उपलब्धियों के हाथ में आए, तो तुरंत हासिल करे। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। और निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे।
कुंभ: अपने दैनिक कार्यों को व्यवस्थित रखने से आप अपने लिए भी उचित समय निकाल लेंगे। अध्ययन अध्यापन संबंधी कार्यों में भी रुचि रहेगी। आत्म मनन और चिंतन करने से आपको कई उलझे हुए सवालों का जवाब भी स्वत: ही मिलेगा।
मीन : सकारात्मक लोगों तथा गतिविधियों में व्यस्त रहने से आप ऊर्जावान और प्रफुल्लित महसूस करेंगे, इससे आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक बदलाव आएगा। वर्तमान परिवेश के अनुसार खुद को ढाल लेने से आपका व्यक्तित्व भी निखरेगा।