बीकानेर। आज गांव सेरूणा में ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को ताला जड़ दिया और तीन घण्टे बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी ने डॉक्टरों की नियुक्ति के निर्देश जारी किए है। ज्ञात रहें यहां पदस्थापित डॉक्टर का 30 नवबंर 2022 को तबादला हो गया और तब से सीएचसी एक एएनएम के भरोसे चल रही थी। ऐसे में सेरूणा सहित आस पास के गांवो के ग्रामीण इससे प्रभावित हो रहे थे। ग्रामीणों को हर छोटी बड़ी बीमारी के लिए श्रीडूंगरगढ़ या बीकानेर जाना पड़ रहा था। आज सुबह 8 बजे ग्रामीण एडवोकेट भरतसिंह की अगुवाई में सीएचसी पहुंचे और ताला लगाकर यहां धरना दिया। ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए तुरंत डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की। करीब 12 बजे मौके पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. जसवंत सिंह पहुंचे। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सिंह ने नियुक्ति के आदेश जारी किए। सिंह ने आगामी आदेश आने तक सोमवार को डॉ. पूजा, बुधवार को डॉ. रेणु स्वामी, शुक्रवार को डॉ. जागृति सियाग को यहां ड्यूटी करने के निर्देश दिए है। सिंह ने नर्सिंग ऑफिसर सुनिता व सीएचओ दीपिका को भी आगामी आदेशों तक सेरूणा सीएचसी पर कार्य करने के लिए निर्देश जारी किए है।