बीकानेर। जिले में साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। लोग जाने-अनजाने में इसके शिकार हो रहे है। हालांकि पुलिस इस पर अंकुश लगाने के लिए भरसक अपनी ओर से प्रयास कर रही हैं, परंतु पूरी तरह सफलता नहीं मिल रही। यही बड़ा कारण है कि साइबर अपराध को अंजाम देने वाले बेखौफ है। साइबर अपराध का ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बंगलागनर वार्ड नं. 19 निवासी भागीरथ सोनी पुत्र सोहनलाल इसका शिकार हुआ है। पीडित भागीरथ ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 21 दिसंबर को करीब सायं 06:36 बजे अज्ञात व्यक्ति ने साइबर अपराध कर उसके बैंक खाते से दो अलग-अलग किश्तों में 30 हजार व 24 हजार रुपए निकाल लिये। इस तरह कुल 54 हजार रुपए उसके खाते से उड़ा लिये। इस बारे में जब उसे पता चला तो साइबर हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद उसने लिंक मैसेज पर आये मोबाइल नंबर पर कॉल किया और खाते से निकाली गई राशि को वापस लौटाने को कहा, लेकिन कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे खाते से पैसे निकालने थे जो निकाल लिये, अब वह कुछ नहीं देगा। उसके बाद पीडित बैंक शाखा प्रबंधक के पास गया और इसकी जानकारी दी। इस पर बैंक प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल की तो सामने आया कि रुपये निकालने वाले व्यक्ति का खाता नंबर की लॉकेशन कोलकता है। पीडित ने बताया कि उक्त व्यक्ति का फोन नंबर अभी चालू है।