बीकानेर। पूरे प्रदेश मे सभी स्कूलो मे ठंड के मौसम मे 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। उसके दो दिन पहले है शिक्षा अधिकारी गोरव अग्रवाल.ने एक आदेश जारी किया कि अवकाश के दौरान किसी.ने भी स्कूल खोली तो उस स्कूल की मान्यता रद्द की जा सकती है। लेकिन बीकानेर शहर की नामी स्कूलो ने ठान ली है कि किसी भी अधिकारी का आदेश आ जाये हम नही मानेगे क्योंकि आज बीकानेर शहर की नामी स्कूलो ने सुबह ही कक्षा9 से 12 तक के बच्चो को स्कूल बुला रखा है ओर पढाई करवाई जा रही है । इनको कोई रोकने.वाला.नही है जबकि शिकायत बच्चों के अभिभावकों ने की थी कि ठंड होने के बाद भी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते है। देखते है कितनी स्कूलो पर कारवाही होती है।