


हनुमानगढ। जिले की गोगामेड़ी पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए कीमत के बिजली के चोरीशुदा तार सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिले की गोगामेड़ी पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए कीमत के बिजली के चोरीशुदा वायर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वायर 3 पिकअप गाड़ियों में भरे हुए थे। इनके खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोगामेड़ी पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल गजानंद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम शुक्रवार शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान डीएसटी सेक्टर नोहर की सूचना पर पुलिस टीम गांव नेठराना की रोही स्थित चक पांच एनटीआर में पहुंची तो सामने से तीन पिकअप गाड़ियां आती दिखाई दी। पुलिस ने तीनों पिकअप को रुकवाया तो तीनों में बिजली के तारों के बंडल भरे हुए थे। पूछताछ में तीन गाड़ियों के ड्राइवर तार के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पड़ताल में सामने आया कि पिकअप गाड़ियों में भरा लाखों रुपए कीमत का बिजली का तार चोरी की है। इस पर पुलिस ने बिजली तार और तीनों पिकअप गाड़ियों को भी जब्त कर लिया। मौके से आमीर खान (31) पुत्र मैनूदीन, नोपाराम (35) पुत्र काशीराम और साजिद (26) पुत्र सलीम निवासी तारानगर जिला चूरू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि तीनों आरोपी चोरीशुदा बिजली तार पिकअप गाड़ियों में लोड कर हरियाणा क्षेत्र में ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया है।