


नोखा। क्रिप्टो करेंसी सहित अन्य बिजनेस कंपनियों में रुपए निवेश करने पर रकम दोगुनी करने व बोनस दिलवाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सलूंडिया निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज में कराई कि करीब 21 माह पूर्व नोखा के करणी छात्रावास के पास रहने वाला रामस्वरुप पुत्र भंवरलाल सीगड़ उसके गांव में आया। उसने बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी की उसने नोखा में ब्रांच ली है। इस कंपनी में वह भी
पैसा लगा दे, तो उसे बहुत फायदा मिलेगा। उसने बहकावे में आकर साढे तीन लाख रुपए उसे देना तय कर दिया। बाद में अपनी बहन के खाते से रामस्वरुप की पत्नी अंजूलता के खाते में दो लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इस दौरान उसने बोनस का लालच देकर दो बार में 45 हजार रुपए और ले लिए। गत 19 अगस्त को आरोपी रामस्वरुप फिर से उसकी ढाणी में आया और डेढ़ लाख रुपए लेते हुए
- Advertisement -
कहा कि दो माह में रुपए व इसका बोनस उसे मिल जाएगा। दो माह पूरे घ होने पर रुपए का तकादा किया, तो आरोपी व उसकी पत्नी ने 20 नवंबर तक का समय मांगा। वहीं 20 नवंबर को रुपए मांगने गया, तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। करीब महीनेभर पहले रामस्वरुप मिला, तो उसने रुपए का तकादा किया। इस पर पैसे देने से मना करते हुए धमकी दी कि उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट देने पर अंजाम बुरा होगा। इस पर पुलिस ने आरोपी रासीसर निवासी हाल नोखा के वार्ड 44 में करणी छात्रावास के पास रहने वाले सरकारी शिक्षक रामस्वरुप पुत्र भंवरलाल सीगड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में – पेश करने पर दो दिन के रिमांड पर 1 सौंपा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में कर हड़पी राशि को बरामद करने का र प्रयास करेगी।