


बीकानेर। सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो जाने के बाद कार चालक के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह हादसा 11 दिसंबर को आम रोड़ हियादेसर पर हुआ। जहां एक स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पर दो जने घायल हो गए। जिसमें एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई हिंयादेसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र कानाराम सोनी ने स्विफ्ट कार नंबर आरजे 15 सीए 1911 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को स्विफ्ट गाड़ी आरजे 15 सीए 1911 के चालक ने अपने वाहन को गफलत, तेजगति व लापरवाही से चलाकर उसके भाई की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाईकिल पर सवार उसका भाई व भाई का साथी घायल हो गए। भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल गिरधारीराम को सौंपी है।