


बीकानेर। शहर में संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर पिछले दो तीन महिनों से अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही जोरोंशोरों पर चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोर्ट के पास एसबीआई बैक के पास दुकानों के आगे बने अतिक्रमणों को तोड़ा। अतिक्रमण तोडऩे से करीब 20 फुट की सडक़ खुलकर सामने आ गई हैँ। ऐसे कई इलाके है जहां आमजन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर जगह रोक रखी है। जिससे सडक़ें छोटी हो गई है और यातायात की दबाब भी बढ़ रहा है।
