


बीकानेर (नसं)। डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार हुए 6 आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है। पूगल थानाधिकारी विकास विश्रोई ने इन 6 आरोपियों को 25 नवम्बर को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था। जिनके पास से एक रिवाल्वर, दो लोहे के सरिये, एक ग्रेन्डर मशीन, मिर्ची पाउडर, दो स्कार्पियों गाड़ी की प्लेट जब्त की थी। पुलिस ने योजना बनाते हुए खाजूवाला के मुकेश, फाजिल्का के जयप्रकाश, श्रीगंगानगर के सुरेन्द्र, श्रीगंगानगर के मंगलाराम, श्रीगंगानगर के महेन्द्र को गिरफ्तार किया था। जिनको बाद में न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों ने एक दर्जन वारदातों को कबूल किया है।
