


बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र के जैतपुर के पास सडक़ हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। सडक़ पर पड़े मिट्टी के ढेर के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक गर्भवती महिला की मौत हो गई । वहीं चार अन्य लोग गम्भीर घायल हो गए।
महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को जैतपुर निवासी श्यामलाल पुत्र जेठाराम ब्राह्मण डिलीवरी के लिए अपनी बहन अन्नपूर्णा को ससुराल बीकानेर से लेकर वापिस जैतपुर आ रहा था। इसी दौरान छोटी बहिन प्रियंका ,भाई प्रमोद व एक भुआ की लडक़ी साथ मे थी। जैतपुर आते समय भारतमाला सडक़ पर जैतपुर से करीब 2 किलोमीटर पहले सडक़ के ऊपर मिट्टी का ढेर बना हुआ था। कार की तेज रफ्तार होने के कारण दिखाई नहीं दिया और उसके ऊपर कार चढक़र अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया । जहां पर प्रियंका व प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । वही श्यामलाल उसकी गर्भवती बहन अन्नपूर्णा व एक बुआ की लडक़ी गंभीर रूप से घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के लिए रेफर किया गया। बीकानेर रास्ते में अन्नपूर्णा पत्नी हेमराज की मौत हो गई। वहीं घायल दोनों का बीकानेर पीबीएम अस्पताल में उपचार शुरू किया जा रहा है पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया।
सडक़ पर पड़ा मिट्टी का ढेर बना हादसे का कारण
ग्रामीणो ने बताया कि भारत माला सडक़ पर टोलकर्मियों द्वारा डाली गई मिट्टी के ढेर के कारण हादसे हो रहे है। रात के समय मिट्टी का ढेर दिखाई नही देता है। जिससे आये दिन हादसे हो रहे है। शुक्रवार देर रात जैतपुर निवासी श्याम लाल ब्राह्मण बीकानेर से जैतपुर आ रहा था । सडक़ पर मिट्टी का ढेर दिखाई नही देने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गर्भवती बहिन की मौत हो गई।
