शहर में रविवार, 01 फरवरी को विद्युत रख-रखाव कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार जीएसएस और फीडर में मेंटेनेंस, पेड़ों की छंटाई सहित अन्य तकनीकी कार्य किए जाने हैं, जिसके कारण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
इस दौरान उस्तबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, अरलोई हनुमान मंदिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तालाब के आसपास, छोटा रानीसर, सुथारों की तलाई, डारा भवन, कुटा डूंगरी, शीतला गेट (अंदर और बाहर), ताजिया चौकी, पिंजरा पोल गौशाला और नया शहर पानी की टंकी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसके अलावा एम-एम ग्राउंड के पीछे का इलाका, रिलायंस टावर डीटीआर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का क्षेत्र, विवेकनाथ बगीची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास), भेरूजी चौक नथुसर बास, लोड-मोड़ के बगीची के पास, ब्रह्म बगीची क्षेत्र, चेतनानंद रोड और मुदंडा बगीचा भी इस शटडाउन में शामिल हैं।
नथुसर टंकी, नथुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियों की सराय, नथानियों का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मंदिर, वैदों का चौक और सब्जी मंडी क्षेत्र में भी निर्धारित समय तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
- Advertisement -
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से आवश्यक तैयारी कर लें। कार्य समय से पहले पूरा होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकती है।

