बीकानेर में औषधि नियंत्रण विभाग ने नियमों की अनदेखी करने वाले चार मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जांच के दौरान अनियमितताएं सामने आने पर संबंधित मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि नापासर क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जयमलसर के कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पूगल रोड पर बजरंग धोरा मंदिर गेट के सामने स्थित वीर बिग्गा जी हेल्थ केयर तथा तेजरासर का वीर बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर इस कार्रवाई की जद में आए हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि औषधि विक्रय से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

