बीकानेर में आयोजित होने वाली साध्वी ऋतंभरा की श्रीमद्भागवत कथा और 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 22 से 28 फरवरी तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होने वाले इस धार्मिक आयोजन में यजमान बनने के लिए लोगों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। अब तक चार दर्जन से अधिक श्रद्धालु यजमान के रूप में अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
गुरुवार को आयोजन समिति की ओर से शहर के प्रमुख डॉक्टरों, शिक्षाविदों और प्रशासनिक अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा) के नेतृत्व में डॉक्टर जितेंद्र फलोदिया, डॉक्टर आशीष जोशी, शिक्षक किशोर सर, कोष कार्यालय बीकानेर के कोषाधिकारी धीरज जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया तथा भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य को पीले चावल का कलश, श्रीमद्भागवत गीता, दुपट्टा और शाल भेंट कर आमंत्रित किया गया।
आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं और नागरिकों में लगातार उत्साह बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में लोग इस महायज्ञ से जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं।

