बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के सोनी मोहल्ला में 29 जनवरी की अलसुबह एक दुखद हादसा हो गया। मकान की पहली मंजिल से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अशोक कुमार सोनी के रूप में हुई है। उनके पुत्र संजय कुमार सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अशोक कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
बताया जा रहा है कि इसी कारण अलसुबह वह संतुलन खो बैठे और मकान की पहली मंजिल से नीचे गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -

