गोरखपुर में एक विकास परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UGC के नए नियमों को लेकर चल रहे विरोध के बीच जातिवाद और परिवारवाद पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश में विकास की गति तेज होती है, कुछ जातिवादी और परिवारवादी ताकतें माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने लगती हैं।
सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश अब अव्यवस्था और उपद्रव का प्रदेश नहीं रहा, बल्कि यह “उत्सव प्रदेश” बन चुका है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उपद्रव फैलाने वालों को यह भली-भांति पता है कि यूपी सरकार ऐसे तत्वों से कैसे निपटती है।
मुख्यमंत्री ने जाति के नाम पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि यही लोग आज दंगाइयों के समर्थक बन गए हैं। जब दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई हुई और उन्हें खदेड़ा गया, तो उनके हमदर्द बेचैन हो गए। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी दंगाइयों के आगे झुकते थे, वे आज परेशान हैं क्योंकि प्रदेश दंगा-मुक्त हो चुका है।
2017 से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस दौर में प्रदेश में डर और अराजकता का माहौल था। बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे और युवाओं का भविष्य जाति की राजनीति की भेंट चढ़ रहा था।
- Advertisement -
अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास की नई पहचान बना रहा है। गोरखपुर अब बीमारी या पिछड़ेपन से नहीं, बल्कि तेज़ विकास और आधुनिक बुनियादी ढांचे से पहचाना जा रहा है।

