बीकानेर शहर से एक युवक के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे उसके परिजन बीते चार दिनों से परेशान हैं। इस संबंध में परिजनों ने कोटगेट पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता युवक मोहम्मद रफीक उम्र करीब 25 से 27 वर्ष है। वह 23 जनवरी की दोपहर अपने घर से बिना किसी को बताए कहीं चला गया, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक के चाचा मोहम्मद शरीफ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि परिजनों ने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मोहम्मद रफीक बीकानेर के 10 नंबर स्कूल वाली गली, गुलाब पान कॉर्नर के पास का निवासी है। उसकी कद-काठी दुबली-पतली बताई गई है। लापता होने के समय उसने जींस पैंट, काली शर्ट और पैरों में चप्पल पहन रखी थी।
परिजनों ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को युवक के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत दिए गए मोबाइल नंबर 9251834530 पर संपर्क करें, ताकि उसे सुरक्षित घर वापस लाया जा सके। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

