बीकानेर शहर में बुधवार, 28 जनवरी को विद्युत तंत्र के रख-रखाव और आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समय के अनुसार बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग की ओर से यह कटौती जीएसएस और फीडर मेंटेनेंस, साथ ही पेड़ों की छंटाई जैसे जरूरी कार्यों के कारण की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक समता नगर पार्क सेक्टर ए और बी तथा शगुन पैलेस क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी दिन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक गौशाला क्षेत्र, गौशाला के पास का इलाका, बीसा जी के बड़े के आसपास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डीटीआर, लालगढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भैरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालों का मोहल्ला, मोती महाराज डीटीआर, खड़े वाला डीटीआर, सेंट एन.एन. स्कूल के पास, मनोज दाल मिल क्षेत्र और मोर पंख भवन के आसपास बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
वहीं दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक रामपुरा बस्ती की गली नंबर 1 और 2 तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक गली नंबर 19 और 20, दादा-पोता पार्क के पास और नजदीकी इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है।
- Advertisement -
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

