पुलिस की सख्त कार्रवाई से टूटा नकबजनी नेटवर्क
बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से चोरी और नकबजनी की घटनाओं में शामिल बताए जा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई आईजी हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती राठौड़ के सुपरविजन में गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
एक दर्जन से ज्यादा वारदातें आई सामने
पुलिस जांच में अब तक एक दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातें ट्रेस की जा चुकी हैं। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
आदतन अपराधी भी गिरफ्त में
गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमरतन, धर्माराम और नरेन्द्र ओझा शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार:
- Advertisement -
-
प्रेमरतन के खिलाफ 66 आपराधिक मामले
-
धर्माराम पर 18 मुकदमे
-
नरेन्द्र ओझा पर 7 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं
इसके अलावा वांछित अपराधी अभय और रामदयाल सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ जारी, और खुलासों की उम्मीद
पुलिस के अनुसार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस दौरान नकबजनी की कई अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम यह भी जांच कर रही है कि गिरोह के तार किसी अन्य जिले या राज्य से तो नहीं जुड़े हैं।
टीमवर्क से मिली सफलता
इस कार्रवाई में थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के साथ एएसआई मांगीलाल, सवाई सिंह, रघुवीर, रामनिवास, सीताराम और प्रदीप की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने टीम की कार्यशैली की सराहना की है।

