पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनवारीलाल मीणा तथा सीओ कोलायत संग्राम सिंह के सुपरविजन में बज्जू थाना पुलिस ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
थानाधिकारी जगदीश पांडर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचनाएं एकत्र कर फतेहाबाद, हरियाणा निवासी करनैल सिंह को दबोच लिया। आरोपी लंबे समय से फरार था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गौरतलब है कि नवंबर 2021 में बज्जू थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी मुख्य नहर के 931 आरडी चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 22 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था। उस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी जगदीश पांडर सहित कांस्टेबल रामकुमार विश्नोई और कांस्टेबल रामेश्वरलाल विश्नोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

