गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बीकानेर में तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। शनिवार सुबह 9 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। इस दौरान परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मंचीय व्यवस्थाओं का बारीकी से अभ्यास किया गया।
अंतिम रिहर्सल में पुलिस बल, आरएसी, एनसीसी, स्काउट-गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी रमेश देव और निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, अतिथि दीर्घा और संपूर्ण कार्यक्रम संचालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
13 टुकड़ियों ने किया परेड प्रदर्शन
पूर्वाभ्यास समारोह में एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र सोनी ने किया। परेड में आरएसी थर्ड, दसवीं आरएसी, राजस्थान पुलिस महिला एवं पुरुष, अरबन होमगार्ड, बॉर्डर होमगार्ड, एनसीसी, महारानी स्कूल, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, गाइड तथा सोफिया और बीबीएस स्कूल सहित कुल 13 टुकड़ियों ने भाग लिया। आरएसी और राजस्थान पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत धुनों ने वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।
1300 विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सीडीईओ महेंद्र कुमार शर्मा और डीईओ माध्यमिक किशन दान चारण के मार्गदर्शन में लगभग 1300 विद्यार्थियों ने व्यायाम, योग, भारतीयम और सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। 16 स्कूलों के 450 विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम, 12 स्कूलों की 400 छात्राओं ने भारतीयम नृत्य, 7 स्कूलों के 250 बच्चों ने योग प्रदर्शन और महारानी स्कूल की 200 छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
- Advertisement -
इसके अतिरिक्त आरएसवी स्कूल के विद्यार्थियों ने सामूहिक वाद्य यंत्र व गायन की आकर्षक प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्रशासनिक अधिकारी संजय पुरोहित, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत और आईजीएनपी द्वितीय की लेखाधिकारी गुंजन चोपड़ा द्वारा किया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने विश्वास जताया कि गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, अनुशासित और गरिमामय रूप से संपन्न होगा।

