राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। इस मौसमी बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर तेज हो गया है।
शुक्रवार को जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर सहित राज्य के 15 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया। दोपहर बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कमजोर जरूर पड़ा, लेकिन लगातार चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जनवरी को प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पूर्वी जिलों और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। वहीं 26 और 27 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की संभावना है, जिससे एक बार फिर आंधी और बारिश हो सकती है।
शुक्रवार तड़के जयपुर, सीकर, अजमेर, भरतपुर, अलवर, दौसा, नागौर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं। बारिश के बाद दिनभर आसमान में हल्के बादल और धुंध बनी रही, जिससे धूप कमजोर पड़ी और ठंड का असर और बढ़ गया।

