नोखा उपखंड के रोड़ा गांव के प्रहलादपुरा क्षेत्र से विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने और सबूत मिटाने का गंभीर आरोप लगाया है।
मृतका के पिता जयनारायण बिश्नोई, निवासी जसरासर, ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अर्चना की शादी करीब दस साल पहले रोड़ा गांव निवासी सुभाष से हुई थी। विवाह के समय सामर्थ्य अनुसार जेवरात और घरेलू सामान दिया गया था, इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे।
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष कार की मांग को लेकर अर्चना को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। करीब दो माह पहले अर्चना पीहर आई थी, तब उसने दहेज को लेकर हो रही परेशानियों की जानकारी परिजनों को दी थी।
शुक्रवार दोपहर पति सुभाष ने फोन कर अर्चना की मौत की सूचना दी। परिजन नोखा पहुंचे, जहां जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखा मिला। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।

