महाजन थाना क्षेत्र में मारपीट कर सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वार्ड नंबर 11, महाजन निवासी सुनील ने संदीप के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी के अनुसार यह घटना 22 जनवरी की शाम करीब 7 बजे की है, जब आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जबरन उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी।
महाजन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश सहित पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

