बीकानेर। राजस्थान पुलिस सेवा में पदोन्नतियों को लेकर बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। बीकानेर रेंज में कार्यरत चार डीवाईएसपी को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है, जबकि दो वरिष्ठ अधिकारियों को सलेक्शन स्केल प्रदान किया गया है।
इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।
38 डीवाईएसपी को मिला एएसपी पद
राज्य स्तर पर जारी आदेशों के अनुसार कुल 38 डीवाईएसपी को पदोन्नत कर एएसपी बनाया गया है। इन पदोन्नतियों की सिफारिश 13 जनवरी को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में की गई थी।
ये पदोन्नतियां राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) की सीनियर स्केल सेवा वर्ष 2025-26 की रिक्तियों के तहत वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर की गई हैं।
- Advertisement -
बीकानेर रेंज से ये अधिकारी बने एएसपी
बीकानेर रेंज से पदोन्नत होकर एएसपी बनने वाले अधिकारियों में—
-
अमरजीत चावला, सीओ, खाजूवाला
-
राहुल यादव, सीओ, बीकानेर जीआरपी
-
प्रशांत कौशिक, सीओ, अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)
-
सुभाष गोदारा, सीओ, रावतसर (हनुमानगढ़)
शामिल हैं।
दो अधिकारियों को मिला सलेक्शन स्केल
इसके साथ ही 22 आरपीएस अधिकारियों को सीनियर स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नति दी गई है।
बीकानेर से इस सूची में—
-
अंजुम कायल, एएसपी, गंभीर अपराध
-
सौरभ तिवाड़ी, एएसपी, लीव रिजर्व, आईजी रेंज कार्यालय
के नाम शामिल हैं।
पुलिस महकमे में नई ऊर्जा
इन पदोन्नतियों से पुलिस प्रशासन में अनुभव और नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों और कर्मचारियों में इस निर्णय को लेकर सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है।

