चुरू के हल्दीराम प्याऊ इलाके में घर के सामने गंदा पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें बुजुर्ग महिला को गाली-गलौच के साथ पानी में डूबाकर मारने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता बिमला देवी ने मुखराम, उसकी पत्नी और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना 9 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बिमला देवी ने बताया कि मुखराम की पत्नी ने उनके घर के सामने गंदा पानी गिरा दिया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी पक्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी दी कि अगर वह चुप नहीं रहीं तो उन्हें गंदे पानी में डूबा दिया जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने बिमला देवी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

