राजस्थान में सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन सुबह से घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर और गिरते तापमान के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात को देखते हुए राज्य के 25 से अधिक जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
कोहरे से ठप हुआ जनजीवन
बीती रात से ही ठंडी हवाओं और गलन के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय अधिकांश जिलों में दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। कई जगहों पर लोग अलाव का सहारा लेते दिखे, वहीं खुले इलाकों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया।
माउंट आबू में जमा बर्फ जैसी ठंड
पिछले 24 घंटों के तापमान पर नजर डालें तो हिल स्टेशन माउंट आबू प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डूंगरपुर में 3 डिग्री, सिरोही में 4.1 डिग्री और पाली में करीब 4.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान केवल 11.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है।
इन जिलों में स्कूलों में अवकाश
ठंड के चलते जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, झुंझुनूं, पाली, राजसमंद, नागौर, टोंक, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर सहित कई जिलों में कक्षा और आयु वर्ग के अनुसार स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अधिकांश जिलों में यह अवकाश 8 से 10 जनवरी तक रहेगा, जबकि कुछ स्थानों पर 12 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है।
- Advertisement -
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है। सवाई माधोपुर, बूंदी और कोटा में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट लागू है।
आगे भी राहत के आसार कम
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड से बड़ी राहत मिलने की संभावना कम है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

