श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में एक महिला से सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी कर कीमती वाहन और नकदी ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सेरुणा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेरुणा थाने के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार, गांव कोटासर निवासी सरोज देवी, पत्नी मनोज कुमार जाट, ने नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र के जनेवा गांव निवासी बजरंग कड़वासरा सहित दो अन्य व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 25 मई से 8 जुलाई 2025 के बीच अलग-अलग मौकों पर उसके घर आते रहे। इस दौरान उन्होंने भरोसे में लेकर और बातों में उलझाकर उसकी फॉरच्यूनर कार, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद अपने साथ ले लिए।
जब लंबे समय तक सामान वापस नहीं लौटाया गया, तब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने सेरुणा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की विस्तृत जांच की जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आरोपियों से पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।

