श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय बालक रघुवीर की मृत्यु हो गई। यह हादसा बेनीवसर और लखासर के बीच उस समय हुआ, जब अचानक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। तेज रफ्तार में अचानक आए इस मोड़ से बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
शादी का निमंत्रण देकर लौट रहा था
मिली जानकारी के अनुसार, रघुवीर अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश के साथ अपने मौसी के बेटे की शादी का कार्ड देकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक सामने आई नीलगाय से टक्कर हो गई और हादसा इतना भीषण था कि रघुवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा युवक घायल
दुर्घटना में उसके साथ मौजूद ओमप्रकाश भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर वन्यजीवों के अचानक सड़क पर आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके चलते हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।
- Advertisement -
