जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण और जान से मारने की नीयत से बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 15 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेएनवीसी पुलिस थाने में यह रिपोर्ट भेराराम पुत्र (पिता का नाम) ने दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, यह घटना 22 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे मूर्ति सर्किल के पास हुई।
