राजस्थान के बीकानेर जिले में पहली बार इंटरनेशनल स्तर की “टूर डी थार” साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसने देश–विदेश के साइकिल प्रेमियों को थार के रेतीले विस्तार में एकजुट कर दिया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर आयोजित यह रैली नौरंगदेसर से शुरू हुई और इसमें फ्रांस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर सहित कई देशों से आए खिलाड़ियों के साथ भारत के 20 राज्यों के साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। कुल प्रतिभागियों की संख्या 750 से अधिक रही।
भारतमाला एक्सप्रेस-वे को किया गया ट्रैफिक फ्री
कार्यक्रम के लिए भारतमाला एक्सप्रेस-वे के एक हिस्से को 100 और 200 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तरह वाहनों से मुक्त रखा गया। रेस का उद्देश्य थार क्षेत्र की सस्टेनेबिलिटी, पर्यावरण संरक्षण, फिट इंडिया और कार्बन उत्सर्जन में कमी के संदेश को व्यापक स्तर तक पहुंचाना था।
इसी मार्ग पर वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में 100 साइकिलिस्टों ने भी साइकिलिंग कर पर्यावरण संदेश दिया था, जिसकी प्रेरणा इस वर्ष की रैली को भी मिली।
सुबह 6:30 बजे हुई रैली की शुरुआत
रैली का आगाज नौरंगदेसर टोल प्लाज़ा से सुबह 6:30 बजे हुआ। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई। बीकानेर के 250 से ज्यादा स्थानीय साइकिलिस्ट भी इस आयोजन का हिस्सा रहे।
- Advertisement -
रूट नौरंगदेसर से देसलसर तक निर्धारित किया गया, जहां प्रतिभागियों को थार के प्राकृतिक परिदृश्य और बदलते तापमान का अनुभव हुआ।
प्रतिभागियों के लिए विशेष जर्सी तैयार
साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक (प्रशासन) वी.एन. सिंह ने बताया कि रैली के लिए तैयार की गई विशेष जर्सियों में राजस्थान की पगड़ी के पारंपरिक रंगों को सामने की ओर जोड़ा गया। जर्सी के पीछे की डिजाइन थार के जलवायु और तापमान के क्रमिक बदलाव को दर्शाती है। सभी साइकिलिस्ट इन्हीं विशेष जर्सियों में रेस में शामिल हुए।
शाम को रायसर में पुरस्कार समारोह
रैली के विजेताओं को रविवार शाम रायसर डेज़र्ट क्षेत्र में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जो बीकानेर के लोक-संस्कृति की झलक दुनिया भर से आए प्रतिभागियों को देंगी।
बीकानेर के पर्यटन और खेल को नई दिशा
अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस रैली के सफल आयोजन से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि बीकानेर खेल आयोजनों और एडवेंचर पर्यटन का नया केंद्र बन सकता है। थार मरुस्थल के बीच आयोजित यह कार्यक्रम आने वाले वर्षों में बड़े खेल आयोजनों की संभावनाओं को मजबूत करता है।
