बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित नगर निगम के रैन बसेरे में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला सामने आया है। घटना मटका गली स्थित रैन बसेरे की बताई जा रही है, जहां 17 नवंबर को निगम के सफाईकर्मी इनायत अली को एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला।
परिवादी के अनुसार, सफाई के दौरान जब उन्होंने रैन बसेरे में प्रवेश किया तो वहां एक युवक जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और निगम प्रशासन को दी गई। बाद में मौके पर पहुंची टीम ने उस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन व्यक्ति की हालत लगातार बिगड़ती गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिसके कारण पुलिस अब उसकी पहचान व मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
कोटगेट थाने की पुलिस ने सफाईकर्मी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही रैन बसेरे में मौजूद रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और अन्य संभावित साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मृतक कब और किन परिस्थितियों में रैन बसेरे में पहुंचा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले पर गहन जांच जारी है।