नोखा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर ठगी करने का एक नया मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, लखारा शिव मंदिर के पास रहने वाले कमल लखारा ने पंजाब निवासी पुनम पुत्र भूपराम, मालचंद पुत्र फरसाराम, नीतू पत्नी मालचंद और पंजाब के ही भूपराम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
परिवादी का कहना है कि आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से उसके साथ धोखाधड़ी की साजिश रची और शादी का भ्रम पैदा कर उससे रुपये ऐंठ लिए। उसके अनुसार, विश्वास में लेकर आरोपी लगातार उससे संपर्क में रहे और विवाह के नाम पर आर्थिक लेन-देन करवाते रहे। बाद में जब उन्हें रुपये मिल गए, तो शादी की बात पूरी तरह से खत्म कर दी गई।
कमल लखारा ने पुलिस को बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में चारों आरोपियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उससे छलपूर्वक धन हड़पा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर धोखाधड़ी और छलकपट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्रकरण की जांच एएसआई जेठाराम को सौंपी गई है। पुलिस अब आरोपियों की भूमिका, लेन-देन के विवरण और कथित शादी की योजना की सच्चाई की गहन जांच कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर की जाएगी। पुलिस का प्रयास है कि पीड़ित को न्याय मिले और ठगी की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।