छतरगढ़ थाना क्षेत्र में कृषि भूमि को हड़पने के एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है, जहां एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को किसी अन्य व्यक्ति का पुत्र बताते हुए लगभग 48 बीघा जमीन अपने नाम दर्ज करवा ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी पहचान बताकर भूमि पर कब्जा
परिवादी मंजूरा पुत्री हबलू उर्फ अब्दुले खां, पत्नी कासिम खां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बदरखां पुत्र मोहम्मद खां, निवासी सरदारपुरा, ने एक सुनियोजित योजना के तहत अपने दस्तावेजों में हेरफेर करके खुद को उसके पिता हबलू उर्फ अब्दुले खां का पुत्र बताना शुरू कर दिया।
परिवादी का आरोप है कि बदरखां ने इस झूठी पहचान का उपयोग करते हुए राजस्व विभाग में जाली दस्तावेज जमा करवाए, जिनके आधार पर लगभग 48 बीघा कृषि भूमि राजस्व अभिलेखों में उसके नाम चढ़ा दी गई।
पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप
पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने धोखाधड़ी और छल के माध्यम से उसके परिवार की पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने राजस्व अधिकारियों को भ्रमित करने के लिए जाली पत्रावली तैयार की और विभाग में जमा करवा दी, जिससे जमीन के असली मालिकों के अधिकारों का हनन हुआ।
- Advertisement -
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
छतरगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब फर्जी दस्तावेजों, राजस्व अभिलेखों और अन्य संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर रही है। अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि जालसाजी में आरोपी को विभागीय स्तर पर किसी की सहायता मिली या नहीं।
अधिकारियों का कहना है कि जांच में तथ्य स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
