लूणकरणसर उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल ने शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे कालू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भारी अव्यवस्थाएं पाई गईं, जिस पर उपखंड अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। अस्पताल के अधिकतर कमरों पर ताला लगा हुआ था और हाजरी रजिस्टर में स्टाफ की अनुपस्थिति दर्ज की गई।
उपखंड अधिकारी ने लेबर रूम, वार्ड, दवा वितरण केंद्र, पार्किंग स्थल और अस्पताल परिसर का विस्तार से निरीक्षण किया। दवा वितरण केंद्र में दवाओं का स्टॉक सही तरीके से मेंटेन पाया गया, लेकिन लेबर रूम में सफाई का अभाव स्पष्ट था। अस्पताल परिसर में गोबर के बड़े ढेर और गेट के पास इस्तेमाल किए गए ग्लव्स बिखरे हुए मिले, जिससे स्वच्छता को लेकर गंभीर प्रश्न उठे।
इन सभी अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं पर दयानंद रुयल ने अधिकारियों को जल्द सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि स्वास्थ्य सेवा में किसी प्रकार की बाधा न आए और मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
