जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुलदीप, रामेश्वर, अनिल पारीक, बिरजू सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला उदासर क्षेत्र में बीते वर्षों से चल रहे भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
पीड़िता का आरोप: भूखंड पर अवैध कब्जे की कोशिश
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2008 में उदासर स्थित राय नगर कॉलोनी में एक भूखंड खरीदा था। पीड़िता के अनुसार 11 अक्टूबर 2025 को जब वह अपने भूखंड को देखने पहुंची, तो वहां कुछ लोग निर्माण कार्य करते हुए कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे थे।
आपत्ति जताने पर आरोपियों ने विवाद खड़ा कर दिया और गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। रिपोर्ट में उल्लेख है कि उसे धक्का देकर गिराया गया, उसके कपड़े फाड़ दिए गए और पहना हुआ सोने का फूलड़ा भी छीन लिया गया।
बंदूक लाने की धमकी, जान बचाकर भागी महिलाएं
रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि विवाद के दौरान एक आरोपी ने बंदूक मंगवाने के लिए कहा और धमकी दी कि “इसको सबक सिखाओ।” स्थिति बिगड़ने पर पीड़िता अपनी साथी महिलाओं के साथ किसी तरह वहां से जान बचाकर निकली।
पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थिया के बयान और घटनाक्रम के आधार पर जेएनवीसी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
