नोखा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी लालूराम से उसकी पहचान एक रिश्तेदार के घर हुई थी, जिसके बाद वह लगातार फोन कर उसे परेशान करने लगा था।
घटना का विवरण
पीड़िता के अनुसार 15 नवंबर को आरोपी ने फोन कर बताया कि वह आवश्यक काम से उसके घर, यानी ढाणी, पर आ रहा है। कुछ देर बाद आरोपी वहां पहुंचा और महिला के साथ जबरदस्ती गलत नीयत से पकड़कर अशोभनीय हरकतें कीं।
शिकायत में बताया गया कि घटना के दौरान आरोपी ढाणी में ही रुका रहा। जब पीड़िता का पति, जेठ और भाई मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ की, तो वह मौका देखकर वहां से भाग निकला।
पुलिस कार्रवाई
पीड़िता की लिखित रिपोर्ट के आधार पर नोखा पुलिस ने आरोपी लालूराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उप निरीक्षक सुरेश भादू को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
