बीकानेर जिले में इन दिनों आग की घटनाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना आग लगने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी क्रम में महाजन फायरिंग रेंज के पास एक और आग की घटना सामने आई है, जिसने एक किसान परिवार की मेहनत को मिनटों में राख कर दिया।
खेत की ढाणी में अचानक लगी आग
बालादेसर के रतनीसर गांव में काश्तकार महेंद्र रामजीवन गोदारा की ढाणी में अचानक आग भड़क उठी। ढाणी में रखे चारे और अनाज को बचाने का मौका तक नहीं मिला और आग तेजी से फैल गई।
किसान के अनुसार ढाणी में संग्रहीत लगभग 50 क्विंटल चारा और करीब 5 क्विंटल मोठ पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के किसानों ने भी मिलकर काफी प्रयास किए, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।
प्रशासन की तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का निरीक्षण कर प्रभावित किसान को जल्द राहत दिलाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट तैयार कर मुआवजे की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए, ताकि किसान को आर्थिक सहायता समय पर मिल सके।
