नोखा में खतरनाक गड्ढे से परेशान ग्रामीणों का अनोखा विरोध, सड़क सुधार की उठी मांग
नोखा क्षेत्र में सोमलसर रोड पर माडिया के पास बने गहरे और जानलेवा गड्ढे ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने के विरोध में ग्रामीणों ने आज अनूठा तरीका अपनाते हुए इस गड्ढे में सांकेतिक रूप से पौधारोपण किया। उनका कहना है कि यह कदम सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि प्रशासन को चेताने का प्रयास है कि यदि सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो हादसों का सिलसिला नहीं रुकेगा।
टोल रोड होने के बावजूद मरम्मत नहीं, ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ी
ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग टोल रोड होने के बावजूद लंबे समय से बिना मरम्मत के पड़ा है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी टोल कंपनी और संबंधित विभाग समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। सड़क पर बने इस बड़े गड्ढे के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं।
पौधारोपण कर जताया विरोध, कहा यह मजबूरी का संदेश
ग्रामीणों ने गड्ढे को मिट्टी से भरकर उसमें पौधे लगाते हुए बताया कि यह प्रतीकात्मक कदम प्रशासन को चेताने के लिए उठाया गया है, ताकि अधिकारी स्थिति की गंभीरता को समझ सकें। उनका कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत समय पर कर दी जाती तो उन्हें इस तरह का कदम नहीं उठाना पड़ता।
प्रशासन और टोल कंपनी से तत्काल कार्रवाई की मांग
असंतुष्ट ग्रामीणों ने टोल प्रशासन और अधिकारियों से सड़क को तुरंत सही करवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान जागरूक ग्रामीण श्याम गोपाल जाट, शिव माडिया, भंवरलाल सारण सहित कई लोग मौजूद रहे।
