बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दिल्ली सराय रोहिला से बीकानेर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जरूर गई, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता के कारण ट्रेन डिरेल होने से बच गई। तेज रफ्तार के बावजूद समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा देने से कोई जनहानि नहीं हुई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन जब श्रीडूंगरगढ़ से करीब दो किलोमीटर आगे बेनीसर क्षेत्र में पहुंची, तभी रेलवे लाइन पार कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक ट्रैक पर फंस गई। लोको पायलट ने दूर से ट्रॉली को देखकर तुरंत ब्रेक लगाए, लेकिन दूरी कम होने के कारण ट्रेन ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक समय रहते कूदकर जान बचाने में सफल रहा।
यात्रियों में मचा हड़कंप
दुर्घटना के बाद ट्रेन पूरी तरह रुक गई, जिससे डिब्बों में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई। कई यात्री घबराकर बाहर उतर आए। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित करते हुए बताया कि इंजन को मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
जल्दबाजी में ट्रैक पार कर रहा था ट्रैक्टर चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक आउटर सिग्नल के पास से ही जल्दबाजी में ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने शोर मचाकर उसे रुकने की चेतावनी भी दी, लेकिन वह ट्रेन के आने के बावजूद जोखिम उठाता रहा और ट्रैक पर फंस गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।
- Advertisement -
रेलवे करेगी कार्रवाई
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों की जान खतरे में डालने के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा। विभाग का कहना है कि लापरवाही से किए गए ऐसे प्रयास किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं, इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी है।
