कालू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात से रविवार की मध्यरात्रि के बीच थानाधिकारी भोलाराम के निर्देशन में थाना क्षेत्र के आगे सख्त नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान लूणकरणसर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोककर जांच की गई।
तलाशी में देशी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस बरामद
कार की तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास एक देशी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस मिले। हथियार मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान हनुमान उर्फ प्रिंस पुत्र मनीराम सारस्वत, निवासी कालू, के रूप में हुई है।
टीम ने दिखाया सतर्कता, बड़ी वारदात टली
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नाकाबंदी के दौरान दिखाई गई सतर्कता से संभावित वारदात को रोका जा सकता है। अवैध हथियारों के मामले में युवक की संलिप्तता की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाया गया था।
कार्रवाई में इन पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हवासिंह, कांस्टेबल राजवीर ढाका, सुनील कुमार और सुंदर लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी के दौरान आवश्यक सतर्कता बरतते हुए आरोपी को पकड़ा।
- Advertisement -
आगे की जांच जारी
युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार और कारतूस किस उद्देश्य से लेकर चल रहा था।
