नयाशहर क्षेत्र में पिकअप की टक्कर, बाइक सवार तीन युवक घायल
नयाशहर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन रिश्तेदारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की रिपोर्ट सीताराम गेट के पास रहने वाले नरोतम स्वामी ने दर्ज करवाई है।
देर रात घर लौटते समय हुआ हादसा
प्रार्थी नरोतम स्वामी के अनुसार, 12 नवंबर की रात उसका भतीजा वासुदेव और भांजे यशवंत स्वामी व भारतेन्द्र स्वामी बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही पिकअप ने बिना नियंत्रण के उनकी बाइक को सीधा टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक मौके पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो युवकों की हालत गंभीर, जयपुर रेफर
हादसे में घायल युवकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वासुदेव और यशवंत की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। तीसरे घायल भारतेन्द्र का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
नरोतम स्वामी की शिकायत पर नयाशहर थाना पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब दुर्घटना के कारणों, वाहन की गति, चालक की हालत और घटनास्थल के सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। साथ ही पिकअप चालक की तलाश भी तेज कर दी गई है।
- Advertisement -
