बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले रास्ता रोका, फिर बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
हुसैनी मस्जिद निवासी समीर खान ने इस संबंध में कोटगेट थाने में विकी पठान, निकू और भूरा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है।
परिवादी समीर खान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना बीते दिन 14 नवंबर की दोपहर करीब 4 बजे सुभाष मार्ग पर एमआर होटल के पास हुई थी। समीर ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया और बिना किसी उकसावे के मारपीट शुरू कर दी।
समीर ने बताया, “जब मैं जान बचाकर पास की गली में भागा, तो तीनों आरोपियों ने मुझे घेर लिया। उन्होंने जान से मारने की नीयत से मुझ पर चाकू से वार किया।” इस हमले में समीर के शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। चाकू से वार करने के अलावा, आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से भी मारपीट की।
- Advertisement -
गंभीर रूप से घायल समीर को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया। कोटगेट थाना पुलिस ने परिवादी की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कह रही है।
