बीकानेर में नशे पर बड़ी कार्रवाई, नाल पुलिस ने लाखों की एमडी जब्त की
नोखा में लाखों के डोडा पोस्त पकड़े जाने के बाद बीकानेर पुलिस ने अब एक और बड़ी सफलता हासिल की है। नाल थाना पुलिस ने डीएसटी की मदद से करमीसर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एमडी (मेथ) की बड़ी खेप पकड़ ली है। यह कार्रवाई मुखबिर द्वारा दी गई पुख्ता सूचना के आधार पर की गई।
करमीसर निवासी फिरोज से 48 ग्राम एमडी बरामद
पुलिस टीम ने करमीसर वार्ड नंबर 23 निवासी फिरोज को दबोचते हुए उसके कब्जे से 48 ग्राम एमडी बरामद की।
बरामद की गई एमडी की कीमत बाजार में लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नशे की सप्लाई का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी एमडी कहां से लेकर आया था और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
पूछताछ से नशे के बड़े नेटवर्क और सप्लायर्स तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में नशे की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
