बज्जू थाना क्षेत्र में अवैध डीज़ल कारोबार का पर्दाफाश, 5200 लीटर डीज़ल जैसा पदार्थ जब्त
बीकानेर। बज्जू थाना पुलिस ने खुले में अवैध रूप से डीज़ल बेचने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक टैंकर और उसके चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करीब 5200 लीटर डीज़ल जैसा पदार्थ जब्त किया है। मामला आवश्यक वस्तु अधिनियम और पेट्रोलियम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
कोलायत सीओ को मिली गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार, कोलायत सीओ संग्राम सिंह को बज्जू थाने के सउनि ओमप्रकाश से सूचना मिली कि नगरासर गांव में एक टैंकर खड़ा है, जिसका चालक खुले में लोगों को डीज़ल जैसा पदार्थ बेच रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीओ ने टैंकर को थाने लाने के निर्देश दिए और स्वयं मौके के लिए रवाना हुए।
शाम करीब पांच बजे वृताधिकारी संग्राम सिंह बज्जू थाना परिसर पहुंचे, जहां प्रवर्तन निरीक्षक अशोक कुमार भी मौजूद थे। टैंकर की तलाशी में उसमें डीज़ल जैसा पदार्थ भरा पाया गया।
बिना लाइसेंस खुले में बेच रहा था डीज़ल
मौके पर मिले युवक ने अपना नाम हेतराम पुनिया पुत्र धीमाराम पुनिया निवासी नगरासर बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के डीज़ल बेचने आया था।
- Advertisement -
टैंकर के नोजल पंप मीटर पर प्रति लीटर मूल्य ₹91.90 और वॉल्यूम 829 लीटर प्रदर्शित पाया गया। जांच के दौरान टैंकर में लगभग 5200 लीटर डीज़ल जैसा पदार्थ भरा मिला। चालक ने बताया कि टैंकर में कुल 6000 लीटर डीज़ल था, जिसमें से कुछ पहले ही बेच दिया गया था।
पुलिस ने किए नमूने सील, दस्तावेज किए जब्त
पुलिस ने टैंकर से तीन नमूने (प्रत्येक एक लीटर) लेकर उन्हें सील कर सुरक्षित रखा। साथ ही टैंकर, नोजल पंप मीटर, रसीद बुक और अन्य दस्तावेजों को भी जब्त किया गया। तलाशी के दौरान मिली रसीद बुक (क्रमांक 401 से 800) में से 401 से 516 तक की रसीदें जारी की जा चुकी थीं। चालक ने बताया कि ये रसीदें डीज़ल बिक्री के दौरान दी गई थीं।
कानूनी कार्रवाई और मामला दर्ज
पुलिस ने जब्त सामग्री को मालखाने में जमा कराया और आरोपी हेतराम पुनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7, पेट्रोलियम अधिनियम 1934 की धारा 4/5, तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 287 के तहत पंजीकृत किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, जांच में यह भी देखा जा रहा है कि यह डीज़ल कहां से लाया गया था और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
