नोखा पुलिस की छापेमारी में 30 ग्राम एमडी ड्रग और शराब की खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांधू के निर्देशन में सीआई आलोक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जसरासर क्षेत्र के कातर रोड पर बने एक कमरे में दबिश दी।
पुलिस को यहां से 30 ग्राम घातक नशा एमडी (मेथामफेटामाइन), 15 पेटी बीयर, 8 पेटी देशी शराब और 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम भी पुलिस के साथ मौजूद रही।
जसरासर निवासी मामराज जाट गिरफ्तार, ड्रग नेटवर्क की पड़ताल शुरू
छापे के दौरान पुलिस ने जसरासर निवासी मामराज जाट को मौके से गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में उसने कुछ स्थानीय संपर्कों के नाम बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी एमडी ड्रग और शराब की सप्लाई कहां से करता था और उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार बीकानेर, जयपुर और पंजाब तक जुड़े हो सकते हैं।
आरोपी से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क के और नाम सामने आने की उम्मीद है।
- Advertisement -
ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: एसपी
एसपी कावेंद्र सिंह ने कहा कि बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
उन्होंने कहा कि नशे का अवैध कारोबार समाज के लिए एक गंभीर खतरा है और इस पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
नोखा पुलिस का यह ऑपरेशन जिले में हाल के दिनों में नारकोटिक्स नेटवर्क पर सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
-
नोखा पुलिस ने जसरासर क्षेत्र में की बड़ी छापेमारी।
-
30 ग्राम एमडी ड्रग, 15 पेटी बीयर, 8 पेटी देशी व 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद।
-
जसरासर निवासी मामराज जाट गिरफ्तार, ड्रग नेटवर्क की जांच जारी।
-
पुलिस ने कहा — नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
