शेरूणा थाना क्षेत्र की घटना, घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग शाम तक नहीं लौटी
बीकानेर। जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय छात्रा, जो कक्षा 12वीं में पढ़ती है, सोमवार सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।
परिवार द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
परिजनों ने जताई चिंता, हर जगह की तलाशी
लापता छात्रा के चाचा ने पुलिस को बताया कि भतीजी रोज की तरह सुबह स्कूल के लिए निकली थी।
शाम को जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने रिश्तेदारों, सहपाठियों और स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया, लेकिन किसी को भी उसके बारे में जानकारी नहीं थी।
इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने शुरू की जांच, सुराग जुटाने की कोशिशें जारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना अधिकारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्कूल के अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि छात्रा की जल्द बरामदगी के लिए टीमें गठित की गई हैं और सभी संभावित स्थानों पर तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील
शेरूणा पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी छात्रा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
परिवार छात्रा के सकुशल लौटने की उम्मीद में है, जबकि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है।
