कितासर बीदावतान गांव में हादसा, किसान परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कितासर बीदावतान गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक किसान की ढाणी में अचानक आग लग गई। दोपहर करीब 12 बजे हुई इस घटना में पूरा परिवार सदमे में है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना में किसान की जीवनभर की मेहनत कुछ ही मिनटों में राख हो गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित मनोज कुमार पुत्र सूरताराम मेघवाल अपने भाई की ढाणी में मूंगफली की फसल पर चाल लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी अपनी ढाणी में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में उसके रहने के दोनों झोंपड़े धू-धूकर जल गए।
हजारों की संपत्ति राख, परिजनों में मचा कोहराम
आग से मनोज कुमार का भारी नुकसान हुआ है। घर में रखे 50,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, 5 क्विंटल गेहूं, 4 क्विंटल बाजरा, 1 क्विंटल ग्वार, बिस्तर, कपड़े और घरेलू सामान सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।
मनोज ने बताया कि उसका बड़ा भाई जल्द ही नौकरी के लिए दुबई जाने की तैयारी में था और उसी के लिए उन्होंने उधार लेकर यह 50 हजार रुपये जुटाए थे, जो अब आग की भेंट चढ़ गए।
- Advertisement -
ग्रामीणों ने मिलकर की आग बुझाने की कोशिश
ढाणी में आग लगते ही आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इस बीच, पीड़ित परिवार ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जबकि ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है।
प्रशासन से सहायता की उम्मीद
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से पीड़ित परिवार के पास अब रहने और खाने तक की सुविधा नहीं बची है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की अपील की है ताकि परिवार फिर से अपने घर का पुनर्निर्माण कर सके।
